जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार में मतो की गिनती जा रही है। जिसमें जो वार्ड की गिनती में भाजपा नई 6 वार्ड जीते हैं तो कांग्रेस ने तीन वार्ड में जीत दर्ज की है। अभी तक जारी चुनाव परिणाम में वार्ड नंबर 1 सप्तऋषि से भाजपा के आकाश भाटी ने सबसे ज्यादा मतों के अंदर से जीत दर्ज की है।
वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते, उन्होंने निर्दलीय अनिल मिश्रा को हराया है।
वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय
वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा
वार्ड नंबर 4 कांग्रेस से महावीर वशिष्ठ नए भाजपा के अनिरुद्ध भाटी को चुनाव में हराया है, भाटी को चुनाव प्रचार के दौरान हार्ट अटैक आ गया था।
वार्ड नंबर 5 त्रिकोणीय मुकाबले के दौरान भाजपा के अनिल वशिष्ठ ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के बलराम कड़क तीसरे नंबर पर है जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी लखन लाल रहें।
वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते
वार्ड नंबर 7 से भाजपा की श्रुति खेवड़िया भारी मतों के अंतर से जीती हैं।
वार्ड नंबर 8 से हिमांशु गुप्ता ने कॉन्ग्रेस से जीत हासिल की है।
वार्ड नंबर 9 ब्रह्मपुरी से शोभित सेठी ने कॉन्ग्रेस से जीत दर्ज की है।