हरिद्वार। विद्युत बाधित होने से गर्मी के समय जनता हो रही परेशान विद्युत बाधित होने से पानी की भी हो रही समस्या से आमजन त्रस्त है। मुख्यमंत्री को लिखा पत्र विभागो की लापरवाही गर्मी सीजन में होने वाले अनावश्यक कार्यों की वजह से जनता, व्यापारियों, उद्यमियों को परेशान होना पड़ रहा है। सवाल उठाया है कि सर्दी के सीजन में क्यों नहीं निपटाते विभाग अपने कार्य
भाजपा नेता एवं महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि विद्युत और जल विभाग की लापरवाही की वजह से हरिद्वार जिले के कई इलाकों, शहर, कस्बों में जनता हो या व्यापारी विद्युत बाधित होने से परेशान है। जगह जगह से व्यापारियों की शिकायत है कि गर्मी सीजन शुरू होते ही विद्युत विभाग को अनावश्यक कार्य याद आते हैं जिसकी वजह से विद्युत कटौती की जा रही है, जिस कारण पानी की सप्लाई भी बाधित हो रही है। दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है। उद्यमियों की फैक्ट्रियों में कार्य प्रभावित हो रहा है। आम जनता गर्मी में परेशान हो रही है। विद्युत विभाग अपने कार्य सर्दी के सीजन में पूरा क्यों नहीं करते उन्हें सभी कार्य गर्मी शुरू होने पर ही याद आते है, जिससे आमजनता व्यापारी परेशान होता है।
मुख्यमंत्री को शिकायत करते हुए सेठी ने संबंधित विभागों की लापरवाही से अवगत करवाया और लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए समुचित व्यवस्था की मांग की।
मांग करने वालों में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, अनिल कोरी, एस एन तिवारी, सोनू चौधरी, अजितेश कुमार, राकेश सिंह, पवन पांडे, विनेश शर्मा, भूदेव शर्मा, दीपक कुमार,राहुल शर्मा, प्रेमराज, हरीश कुमार मुख्य रहे।
