जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार को वार्ड 31 रविदास बस्ती से बीजेपी पार्षद प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने अपने वार्ड में रोड शो निकला । भूपेंद्र कुमार द्वारा निकाले गए रोड शो में बच्चे, नौजवान, बुजुर्ग और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, रोड शो में उमड़े जनसैलाब को देखकर विरोधियों के हौसले पस्त हो गए। गली गली वार्ड में “हमारा पार्षद कैसा हो भाई भूपेंद्र जैसाहो” “चप्पा चप्पा भाजपा’ के नारे गूंजते रहे।
भूपेंद्र कुमार ने सभी मतदाताओ से हाथ जोड़कर 23 जनवरी मतदान के दिन बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस मौके पर भूपेंद्र कुमार ने कहा कि वह इस वार्ड का बेटा है चुनाव प्रचार के दौरान सभी ने उन्हें खुला समर्थन दिया है। बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया है, सभी के आशीर्वाद से उनकी जीत पक्की है उनका पहला वादा अपने वार्ड को निगम का सबसे सुंदर वार्ड बनाना है अपने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओ से उन्होंने इसका वादा किया है वह जीत कर अपने वार्ड को सबसे सुंदर वार्ड बनाएंगे साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा अपने वार्ड के लोगों को दिलाने का काम करेंगे।
समाज सेवा के लिए उनका परिवार क्षेत्र में जाना जाता है। कोरोना काल में उन्होंने लोगों का अंतिम संस्कार सहित बड़े स्तर पर कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन जैसे अनेकों कार्य किए हैं जनता का प्यार और समर्थन उनके साथ है निश्चित ही उनकी जीत सुनिश्चित है।
इस मौके पर उनकी पत्नी पूर्व पार्षद सीमा देवी, बीजेपी कनखल मंडल के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, किसार के मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जोशी, अग्रज, पंत आदि शामिल हुए।