जोगेंद्र मावी, ब्यूरो

उत्तराखंड के निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत के 6 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए हैं। कुछ पर सरकारी भूमियों पर कब्जा करने तो, कुछ पर जाति प्रमाण पत्र गलत देने का मामला है.

सरकारी भूमि कब्ज़ाने के आरोप में मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी इस्लाम का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है। B हरिद्वार जनपद में मंगलौर नगर पालिका से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का नामांकन पत्र खारिज हो गया. नामांकन पत्र खारिज होने के बाद मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने आनन-फानन में प्रेस वार्ता की. उन्होंने मंगलौर के चेयरमैन पद के उम्मीदवार चौधरी इस्लाम और उनके साथ भरे गए दोनों पर्चों को बड़ी साजिश के तहत निरस्त कर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया है।

: उधम सिंह नगर के नानकमत्ता नगर पंचायत में कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह खिंडा का नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर ने निरस्त कर दिया है. उक्त मामले में भाजपा प्रत्याशी प्रेम सिंह टूरना द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जा कर मकान बनाने की आपत्ति दर्ज कराई गई थी. आपत्ति पर रिटर्निंग ऑफिसर की जांच के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह खिंडा का पर्चा आज निरस्त कर दिया गया है।

: नगला नगर पंचायत में कांग्रेस को झटका:

उधम सिंह नगर जनपद के नगला नगर पंचायत में पहली बार होने जा रहे चुनाव में कांग्रेस पार्टी को झटका लगा है. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की उम्र आड़े आ गई. जिस कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है. अब नगला नगर पंचायत सीट के लिए भाजपा और तीन निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं. नगला नगर पंचायत के लिए चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने दमखम के साथ अपना नामांकन कराया, लेकिन नामांकन पत्र के जांच के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हरि ओम सिंह चौहान का नामांकन निरस्त कर दिया।

हरबर्टपुर में कांग्रेस कैंडिडेट का नॉमिनेशन कैंसिल:

हरबर्टपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिल्ला के जाति प्रमाण पत्र को लेकर आपत्ति जताई गई थी. जिस पर आज इस प्रकरण को लेकर पूरे दिन तहसील परिसर में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन पर असमंजस की स्थिति बनी रही. लंबी बहस और जादूषेद के बाद निर्वाचन अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद ने यामी रोहिल्ला के जाति प्रमाण पत्र पर तहसील द्वारा दी गई आख्या को आधार बनाकर उनके नामांकन को निरस्त कर दिया है. इस मामले को लेकर कॉग्रेस की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आने के बाद प्रत्याशी के वकील अमित वालिया ने हाईकोर्ट जाने की बात कही है।

चमोली में नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग और नगर पंचायत नंदप्रयाग में अध्यक्ष पद के एक-एक आवेदन निरस्त किए गए हैं. हरबर्टपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिल्ला का भी नामांकन निरस्त हुआ है।

नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग और नगर पंचायत नंदप्रयाग में अध्यक्ष पद के एक-एक आवेदन निरस्त किए गए।

नगर पालिका परिषद जोशीमठ, नगर पंचायत गैरसैंण, नगर पंचायत पीपलकोटी तथा नगर पंचायत नंदानगर में एक-एक सदस्य का नामांकन पत्र जांच में निरस्त किया गया। नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड-2 में केवल एक ही सदस्य का नामांकन वैध पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *