जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के वार्ड नंबर एक के प्रत्याशी आकाश भाटी ने विपक्षी दल कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। उन्होंने कमल के फूल पर मतदान करने की अपील करते हुए मांग की है कि नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी, जोकि सभी वर्ग क्षेत्र के रुके हुए काम होंगे और मूलभूत सुविधाओं से कोई भी वंचित नहीं रहेगा।
भाजपा के प्रत्याशी आकाश भाटी ने पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक मदन कौशिक के नेतृत्व में कांग्रेस के कई नेताओं को पार्टी ज्वाइन कराई। कांग्रेस की युवा नेता विशाल निषाद व विक्की राजपूत ने अपने साथियों के साथ भाजपा प्रत्याशी आकाश भाटी के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर एक के प्रत्याशी आकाश भाटी के समर्थन में कांग्रेस के मजबूत दो युवा नेता विशाल निषाद विवेक की राजपूत ने नगर विधायक श्री मदन कौशिक के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार विकास करती जा रही है और हमें नौजवान और जवान भाजपा प्रत्याशी आकाश भाटी एक नई सोच के साथ मिले हैं। हम सब के नैतिक जिम्मेदारी है। हम इन्हें इस बार पूर्ण बहुमत से विजई बनाएंगे। सदस्यता लेने वालों में सोहनलाल दीपक तोमर, टेकचंद निषाद, गोपाल निषाद आदि शामिल हुए।
