जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने बेलड़ा ग्राम का पांच हजार के ईनामी बदमाश को बुग्गावाला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर जानलेवा हमला, दुष्कर्म जैसे संगीन आरोपों के मुकदमें दर्ज है।
बुग्गावाला थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि 13 मई को पीेड़िता ने थाना बुग्गावाला पर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 50/23 धारा 323, 376, 504, 506 ओईपीसी दर्ज कराया गया था। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन दूसरा आरोपी बदमाश मनोज गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिसके ऊपर एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹5000 इनाम घोषित किया था। पुलिस ने ईनामी बदमाश मनोज को ग्राम छोटी लाम से धर दबोचा गया।
ये है बदमाश
मनोज पुत्र श्यामलाल निवासी बेलडा सिविल लाइन रुड़की
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा, एसआई ममता रानी, कांस्टेबल गजेंद्र, रमेश राणा का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *