जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना पुलिस लगातार वारंटो एवं अपराधियों एवं वारंटो की धर पकड़ के लिए लगातार दबीश दे रही है। जिसके तहत दो वारंटी को गिरफ्तार किया है। एक ब्यूटीशियन को चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार किया है।
कनखल पुलिस द्वारा न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्ट की तामील करते हुए कनखल पुलिस द्वारा ताबडतोड दबिशे देकर 02 वारण्टी अभियुक्तों को थाना क्षेत्र से धर दबोचा ।
नाम पता वारण्टी
1- रामकृपाल पुत्र बद्रीप्रसाद नि0 न्यू बिष्णु गार्डन थाना कनखल हरिद्वार।
2- सुमन अरोडा उर्फ अंजली पत्नी सचिन अरोडा नि0 अंजली ब्यूटी पार्लर कनखल हरिद्वार।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
1- उ0 नि0 कमलकांच रतूडी
2- उ0 नि0 सोनल रावत
3- कां0 अरविन्द नौटियाल
5- कां0संजू सैनी