जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता नेत्रपाल सिंह का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके निधन की खबर मिलते ही अधिवक्ताओं में शोक छा गया। उनके निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक जताया है।
वरिष्ठ अधिवक्ता नेत्रपाल सिंह ममता देवबंद क्षेत्र के गंगदासपुर ग्राम निवासी थे। वे हरिद्वार में शिवालिक नगर क्षेत्र में रहते थे। वह कचहरी में राज्य विधि अधिकारी अधिकारी अधिवक्ता हिमांशु सेन के चेंबर में बैठते थे।
बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी बार के सदस्य श्री नेत्र पाल सिंह एडवोकेट (चैम्बर न. 669) का निधन हो गया है। ईश्वर शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के साथ सभी और अधिवक्ताओं ने शोक जताया।