जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। धर्मनगरी में नशीले पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए ऑटो—रिक्शा चालकों के साथ मालिक सड़क पर उतरे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। चेतावनी भी दी कि यदि अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ब्रह्स्पतिवार को रोडवेज बस अड्डे के सामने ऑटो चालक व रिक्शा चालक व ऑटो रिक्शा मालिक एवं चालक एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शहर में अवैध कार्यों में कुछ लोग संलिप्त हैं, जोकि शहर के लोगों को नशे में धकेल रहे हैं। कई जगह खोखों में नशीले पदार्थ सरेआम बेचे जा रहे हैं। उन्होंने सिओ सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट व हरिद्वार नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की।
धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों ने कहा कि जहा पूरे विश्व मे हरिद्वार एक तीर्थ स्थल व साधु नगरी के रूप मे विश्व प्रसिद्ध है वहा रिक्शा व ऑटो यूनियन के आड़ में पदाधिकारीयों द्वारा अवैध सुखा नशा अवैध शराब बेची जा रही है। कुछ समय पूर्व भी रिक्शा चालक व ऑटो चालक द्वारा अवैध सुखा व शराब के विरोध किया गया था। जिसमें कि अवैध शराब सूखा नशे बेचने वालो ने गरीब रिक्शा चालक व ऑटो चालको को लाठी डंडों से पीठा था। जिसका हरिद्वार मे वीडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई भी की थी।
उत्तराखंड सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा भी अवैध शराब सूखा नशे के विरुद्ध एक मुहीम भी चला रखी है जिसे ये लोग ठेंगा दिखाते है। यहां ऑटो व रिक्शा यूनियन पदाधिकरियो द्वारा धड़ल्ले से अवैध शराब व सुखा नशा बेचा जा रहा है। जिसमें सरकार व पुलिस प्रशासन त्वरित कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध खोको को वहा से हटाने का कार्य कर रही हैं। जिस से हमारी नई युवा पीढ़ी इस सूखे नशे से बच सके।
