जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मेयर प्रत्याशियों में एक और नाम बढ़ गया है। यह नाम जाना पहचाना और पुराने कांग्रेसी नेता हरिद्वार तहसील के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता पहल सिंह वर्मा की धर्मपत्नी कमलेश वर्मा का नाम है। वह कांग्रेस की 2005 से सेवा कर रहे हैं। कमलेश वर्मा ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अपना आवेदन दिया है। कमलेश वर्मा का कहना है कि यदि पार्टी में मौका देगी तो वे शहर के विकास के विजन के साथ मैदान में उतरेंगी।