जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आनंदी शर्मा ने मेट्रन का पदभार ग्रहण करने पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने किया बुके देकर स्वागत किया।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य उप शाखा ऋषिकुल ने मेट्रन पद योगदान करने पर दिनेश लखेडा प्रदेश अध्यक्ष एवं उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह के नेतृत्व में उनको बुके देकर बधाई और शुभकामनाएं दी और अपेक्षा की की कर्मचारियों का सहयोग, और समस्याओं का निस्तारण कराने में आप एक पुल का कार्य करेंगी।
नवनियुक्त मेट्रन आनंदी शर्मा ने कहा कि वो कर्मचारियों से भी अपेक्षा करेंगी की वह अपने कार्य एवं दायित्वों का सही से निर्वहन करें और में हर तरह से आपके साथ हैं।
बुके देकर शुभकामनाएं देने वालों में सर्व दिनेश लखेडा, छत्रपाल सिंह, दिनेश ठाकुर, अजय कुमार, मनोज पोखरियाल, राकेश कुमार, सुरेंद्र, कश्यप, कल्लू, कमल इत्यादि ने बधाई दी।
