जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में हुए वौटर चेतना अभियान में राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने चंद्रयान—3 की सफल लैंडिंग की बधाई देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को वोटर अभियान से जुड़ना हैं, जो वोट गलत तरीके से बन गया है या डबल है उन्हें कटवाया जाए, ताकि मतदान में पारदर्शिता बनी रहे।
बृहस्पतिवार को लक्सर रोड पर वेलकम फार्म में वोटर चेतना अभियान डॉ कल्पना सैनी ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जुटने के लिए टिप्स दिए। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है, इसलिए फिर से तीसरी बार भाजपा की सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज, रिंग रोड़, स्वामित्व योजना, जल जीवन मिशन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के साथ अनेकों जनहित योजनाओं से पूरे देश की जनता का हित किया है।
अभियान के संयोजक जिला महामंत्री आशु चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को वोटर बनवाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। जो लोग अन्य स्थान पर चले गए हैं, उनकी जांच कराकर उनके वोट को उसी स्थान पर तबादला कराने की भी प्रक्रिया करें।
इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, चौधरी सत्यकुमार, अरविंद कुमार, बालम सिंह नेगी, अंकित चौहान, श्रवण चौहान, प्रदीप चौहान, सोहनवीर पाल, सीमा चौहान, जितेंद्र सैनी, प्रणव यादव, चेतन यादव, सचिन चौहान, पंकज गुर्जर आदि शामिल हुए।