फोटो— सोशल वेबसाइट से

ब्यूरो रिपोर्ट
होम स्टे गेस्ट हाउस में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चारों आरोपियों के साथ प्रकरण में शामिल एक युवती को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगरा में ताजगंज के गेस्ट हाउस में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। विराेध करने पर पीड़िता के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। युवती की चीख-पुकार और हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची तो युवती रोते-बिलखते मिली। सामूहिक दुष्कर्म कांड मामले में पुलिस ने युवती समेत चार युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियाे बना उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसमें पीड़िता के साथ काम करने वाली युवती भी शामिल थी। ब्लैकमेल करके शारीरिक शोषण किया जा रहा था।
ताजगंज की बसई चौकी क्षेत्र स्थित रिच होम स्टे में शनिवार रात युवती की चीख-पुकार और हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। गेस्ट हाउस में एक युवती पुलिस काे रोते-बिलखते हुए मिली थी। युवती ने युवकों पर जबरन शराब पिला दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने मौके से चार युवक जितेंद्र राठौर, रवि राठौर, मनीष कुमार और देव किशोर को गिरफ्तार किया था। चारों आरोपित ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पीड़िता से पुलिस द्वारा बातचीत करने पर ब्लैकमेल करने की कहानी सामने आयी थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रिच होम स्टे गेस्ट हाउस 10 दिन पहले ही किराए पर लेकर खोला गया था। वह और रिया करीब एक वर्ष से रवि राठौर के यहां काम कर रही है। पीड़िता का आरोप है, रिया ने रवि के साथ साजिश कर उसकी आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल से बना ली थी। इसके बल पर उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण जा रहा था।
आरोपितों ने शनिवार रात उसे जबरन शराब पिलाई, दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर उसे बुरी तरह से पीटा गया।
एसीपी सदर सर्किल अर्चना सिंह ने बताया, चारों आरोपितों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म, हत्या का प्रयास और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। रिया समेत चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *