जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। अपनी उपलब्धियां के साथ चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी अनुज सिंह अपने समर्थकों के साथ मैदान में उतर चुके हैं। पिछले कार्यकाल में उन्होंने अपने वार्ड को नंबर वन बनाया। वार्ड के निवासियों को हर मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा मैदान में उतरे रहे। अनुज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ समस्त कार्यकर्ताओं का आभार जताया है।
वार्ड 32 नाथनगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप मे अनुज सिंह ने नॉमिनेशन किया। अनुज सिंह का कहना है कि आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से और आगे बढ़-चढ़कर जनता की सेवा करेंगे। अनुज सिंह ने पिछले कार्यकाल में स्वच्छता के मानको का पालन करते हुए वार्ड क्षेत्र में पानी के साथ हर मूलभूत सुविधाओं के लिए काम किया।