जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के पूर्व नगर पालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी ने हरियाणा में परचम लहरा दिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के मोहन लाल बडोली को 21,816 मतों से शिकस्त देकर लोकसभा में प्रवेश पा लिया। अब देश के संतों में उनका बड़ा कद हो गया है। 0
हरिद्वार में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आए सतपाल ब्रह्मचारी का संतों में बड़ा नाम है। जनसेवा करने का ध्येय बना चुके सतपाल ब्रह्मचारी को हरिद्वार नगरपालिका में जनता की सेवा करने का मौका मिला। सेवा भाव से काम करने के दौरान जनता के बीच छा गए। उन्होंने दो बार हरिद्वार विधानसभा में कांग्रेस के टिकट से किस्मत अजमाई, लेकिन सफल नहीं हो सके। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी होने के चलते हुए और अपने पैतृक गांव में भी सेवाभाव करने के दौरान उन्हें कांग्रेस ने सोनीपत सीट से टिकट दे दिया। कांग्रेस के प्रत्याशी बनकर उन्होंने रात दिन मैदान में उतरकर जनता का विश्वास प्राप्त किया। उनकी सीट पर भाजपा के प्रत्याशी मोहन लाल बडोली को जिताने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा की तो उनके पक्ष में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जनसभा की। जिसका परिणाम यह निकला है कि सतपाल ब्रह्मचारी को 5,48,682 मत मिले, जबकि भाजपा के प्रत्याशी मोहन लाल बडोली को 5े,26,866 मत मिले। उन्हें 21,816 मतों से जीत मिली।
सतपाल ब्रह्मचारी के सांसद निर्वाचित होने की खुशी समूचे हरिद्वार में है। मतगणना के दौरान हर राउंड की गिनती पर नजर रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *