जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहदेवपुर के प्रधानाचार्य तरुण कुमार शर्मा लगभग 40 वर्ष की सेवा शिक्षा विभाग में पूर्ण करने के बाद 31 मार्च — 2025 को सेवानिवृत्ति हुए हैं। उनकी विदाई कार्यक्रम में विद्यालय के विकास, शिक्षा और बच्चों के लिए किए गए कार्यों की सराहना की।
प्रधानाचार्य किशोरी सिंह व स्टॉफ द्वारा दि.12/4/25 विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संचालन अध्यापक राजेश कुमार सैनी ने लाजवाब शैली में किया। समारोह की शान सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य तरुण शर्मा के पूज्य पिताजी उम्र 96 वर्ष शिक्षा विभाग से सेवानिवृत चंद्र दत्त शर्मा रहे। उन्होंने कहा कि मैं 40 वर्ष पहले तरुण को ज्वाइन कराने ले गया था और आज मैं ही तरुण को सेवानिवृत्ति के बाद घर लेकर जा रहा हूं। प्रधानाचार्य किशोरी सिंह ने अभिप्रेरणा गीत द्वारा, दिनेश वर्मा “डीके” ने स्मरण पत्र द्वारा,  मैडम उषा रानी धर्मपत्नी श्री किशोरी सिंह, प्रमोद सिंह, राजेंद्र सिंह, जावेद आलम, अश्विनी चौहान, महेश कुमार, विनोद कुमार सभी ने अपने विचार रखें।


सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य तरुण कुमार की ओर से, बड़े जीजा सूचना वैज्ञानिक अनिल धीमान, बड़े भाई कपिल शर्मा, पत्नी मंजू बाला शर्मा, पुत्र शिवम शर्मा, पुत्रवधु डॉ स्वाति शर्मा बेटी तनुश्री, शिवांगी ने अपने विचार रखें।
ग्राम सभा सहदेवपुर की ओर से ग्राम प्रधान मंजीत सिंह, पीटीए अध्यक्ष प्रवीण कुमार, एसएमसी अध्यक्ष सरस्वती पाल, नाथीराम, राजीव कुमार, सचिन बर्मन, सुमन शर्मा, माया देवी आदि ने अपने विचार रखें। व्यवस्था- सभी ने स्वादिष्ट भोजन, जलपान का आनंद लिया और ढोल नगाड़ों के साथ श्री तरुण कुमार को विदा किया, सभी की आंखें नम हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *