जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हाईकोर्ट को नैनीताल से ऋषिकेश में स्थापित कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है। अब हरिद्वार बार एसोएिसशन के पदाधिकारियों ने आम सभा की बैठक बुलाई है। बैठक 16 मई को बुलाई है, जिसमें सभी अधिवक्ता एकजुट होकर रणनीति तय करेंगे।
हाईकोर्ट को नैनीताल से आईडीपीएल ऋषिकेश में शिफ्ट कराने की मांग के समर्थन में गढ़वाल और कुमाउं मंडल के अधिवक्ताओं में खींचतान जारी है। क्योंकि गढ़वाल क्षेत्र के निवासियों के मामले जब हाईकोर्ट पहुंच जाते हैं, तो पैरवी के लिए नैनीताल जाना पड़ता है। हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी गढवाल आदि जनपद के निवासियों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हाईकोर्ट को नैनीताल से गढ़वाल क्षेत्र में शिफ्ट कराने की मांग लंबे समय से चलती रही है। अब इसकी आवाज ने जोर पकड़ लिया है। इस संदर्भ में हरिद्वार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा और सचिव अनुराग चौधरी ने आम सभा की आपातकालीन बैठक बुलाई है। समय 11.30 बजे निर्धारित किया गया है। आमसभा के दौरान अधिवक्ता न्यायालयों एवं कार्यालयों में कार्य से पूर्णतः विरक्त रहेंगे। अत: बस्ते, टाइपिंग, स्टाम्प वैंडर आदि पूर्णत: बन्द रहेंगे।
