जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम से एक महिला सहित कुल 08 पेशेवर अपराधियों को एक महीने के लिए जिलाबदर किया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि जिले में रखा कदम तो भुगतने होंगे अंजाम।
नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु हरिद्वार पुलिस ने जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में एक महिला सहित कुल 08 पेशेवर अपराधियों को ढोल नगाडो से मुनादी कराते हुये गुंडा एक्ट के तहत जिलाबदर करते हुए जनपद सीमा से एक माह के लिए बाहर भेजा गया व नियत अवधि में जनपद के भीतर प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी गई।
जिलाबदर किए गए अपराधियों का थानावार विवरण निम्नवत है-
कोतवाली ज्वालापुर
1- वाशू कुमार पुत्र सुभाष कुमार निवासी छाज वाली गली पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार
2- आशीष कुमार पुत्र स्वर्गीय टीटू निवासी उपरोक्त
3- रिंकू शर्मा पुत्र पप्पू शर्मा निवासी लाल मंदिर जग्गू घाट ज्वालापुर हरिद्वार
4- भानु पुत्र सुभाष कुमार निवासी लोधामंडी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
कोतवाली नगर हरिद्वार
1- कृष्ण पुत्र संतोष निवासी जोगिया मंडी
2- घनश्याम पुत्र तरनाथ निवासी रानी गली खडखड़ी
3- चिराग शर्मा पुत्र करण शर्मा निवासी भीमगोडा
कोतवाली रानीपुर
1- महिला निवासी सफेद बिल्डिंग संजय नगर टिबडी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
