जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के नेताओं के साथ क्षेत्रवासियों ने सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर नगर निगम क्षेत्र में तमाम समस्याओं को दुरुस्त करने की मांग उठाई। ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि शहर की कई कॉलोनियों में पानी की निकासी न होने के साथ कूड़ा उठाने की व्यवस्था ठीक नहीं है, ऐसे में कॉलोनियों में व्यवस्था सुधारने की जरूरत है।
बुधवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व के नगर आयुक्त के न मिलने पर सहायक नगर आयुक्त आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर नगर निगम की समस्याओं से अवगत कराया। डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अनेकों स्थानों पर जल भराव की बड़ी समस्या है। जो पिछले सात साल पहले नए क्षेत्र निगम में जोड़े गए, उनमें ज्यादा सुधार नहीं हो सका है। नालियों के न होने से बारिश के बाद भी घरों से निकलने वाला गंदा पानी कॉलोनियों की सड़कों के साथ खाली पड़े प्लॉटों में भरा रहता है। ऐसे में प्रदूषित पानी के जमा होने से क्षेत्र में बदबू होने के साथ कीटाणु पैदा होने से संक्रमित बीमारियों का प्रकोप हो जाता है। इसी के साथ कूड़ा उठाने की व्यवस्था भी खराब है, लोग कूड़े को खाली प्लॉटों में या सड़कों पर फेंकने को मजबूर है। इससे भी बीमारियां पनप रही है। वार्ड क्षेत्रों में पथ प्रकाश की व्यवस्था पटरी से उतर हुई हैं। नए वार्ड क्षेत्रों में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। उन्होंने नगर निगम के सभी 60 वार्डों में बीमारी एवं संक्रमण रोगों की रोकथाम के लिए दवाई का छिड़काव के साथ सफाई की व्यवस्था करने की मांग उठाई। नगर निगम वार्ड संख्या 59 मधु विहार कॉलोनी में जल भराव की समस्या के निवारण के के साथ सोशल कॉलोनी, जेवीजी कॉलोनी में नाली की सफाई व्यवस्था ठीक कराए जाने की मांग उठाई। इस मौके पर सर्वेश कुमार प्रजापति, अश्वनी वर्मा, लक्ष्मण कटारिया, भूपेंद्र सिंह, आदित्य गिरि, तिलकराम सैनी आदि शामिल हुए।
