जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार पंचपुरी में अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह है। धार्मिक संस्थाओं से लेकर कॉलोनियों एवं घरों में कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रमों की श्रेणी में हरिद्वार के खन्नानगर में बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी हो चुकी है। कार्यक्रम आयोजक प्रसिद्ध समाजसेवी कन्हैया खेवड़िया ने बताया कि खन्नानगर के सामने श्रीराम वाटिका निकट गीत गोविंद बैंक्वेट रानीपुर मोड पर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर विशाल भजन संध्या एवं रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी को आमंत्रित किया है।
खन्नानगर के सामने श्रीराम वाटिका में धार्मिक कार्यक्रम बड़े स्तर पर किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों में समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया के साथ शहर के तमाम युवा और गणमान्य से लेकर आमजन तक जुटे हुए है। कार्यक्रम में विशाल भजन संध्या के साथ रामलीला मंचन कार्यक्रम होगा। भजन संध्या प्रसिदृध गायकों और रामलीला मंचन भी विशेष कलाकारों के द्वारा मंचित की जा जाएगी। कन्हैया खेवड़िया ने सभी को आग्रह किया है कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक से लोग शामिल हो। उन्होंने बताया कि भजन संध्या के बाद भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
