हरिद्वार में नशाखोरी के खिलाफ एकत्रित हुए युवाओं ने दिया संदेश

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जीवन बचाने के लिए नशाखोरी के खिलाफ मुहिम चलाते हुए हरिद्वार के युवाओं ने एक दूसरे को जागरूक करने को जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के परिसर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने नशाखोरी के दुष्परिणाम बताए। उन्होंने कहा कि नशा करने से व्यक्ति का शरीर क्षीण हो जाता है तो परिवार को बड़ी हानि होती है। देवभूमि उत्तराखंड के साथ धर्मनगरी हरिद्वार में बढ़ता नशा बड़ी ही चिंता का विषय है। आगामी पीढ़ी को नशा से दूर रखने के लिए आज बड़ी चुनौती हो गई है। इसके लिए जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल डीजीपी से मिलेगा और इसके खिलाफ अभियान चलाने को शहर में मोहल्ला स्तर पर टीम बनाई जाएगी। इसके लिए एक टोल नंबर भी जारी करेंगे, ताकि नशाखोरी के पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई कराई जा सके।
युवा पार्षद अनुज सिंह ने कहा कि हरिद्वार शहर के साथ आसपास के क्षेत्रों में सूखा नशा स्मैक बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक युवा को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नशाखोरी के चलते हुए कई परिवार बर्बाद हुए और कई कगार पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो भी नशाखोरी के सामान बेचेगा, उसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
स्वागत मंत्री सिदृधा​र्थ चक्रपाणाी ने नशे के खिलाफ युवाओं के संगठित होने पर बधाई देते हुए कहा कि यदि इन्हीं युवाओं ने नशा के खिलाफ सक्रियता से काम किया तो काफी हद तक नशाखोरी को रोका जा सकेगा।
संचालन करते हुए कुंवर बाली ने कहा कि धर्मनगरी में नशीले पदार्थ आसानी से उपलब्ध है। इन्हें रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन को बड़े स्तर पर धरातल पर काम करना होगा और इस मुहिम में शामिल होने के लिए युवा तैयार है। समाजसेवी अंकित चौहान ने कहा कि जल्द ही घर—घर तक अभियान चलाने का काम शुरू किया जाएगा।
कार्यक्रम में ये युवा हुए शामिल
इस मौके पर सचिन वर्मा, हन्नी चौधरी, तन्नु वालिया, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, उत्कर्ष वालिया, हर्ष नाथ, शुभम भारद्वाज, सचिन, भानु प्रताप, गुरविंदर सिंह, विनय कुमार, शिवांश बाली, विनोद कुमार, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, नवनीत, कुणाल, तन्नू अग्रवाल, दीपक वर्मा, नितिन मलिक, रविंद्र मान, खेमचंद पंत, दीपक नारंग, पुरुषोत्तम शर्मा, रवि कुमार, अनिल चौहान, अरिहंत पुनिया, अमित, उज्ज्वल, प्रदीप नाथ, सूरज, विनित शर्मा, मानव त्यागी, आदित्य रावत, विशाल मिश्रा, अमन चांदना आदि शामिल हुए।