जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कालेज चिकित्सालय हरिद्वार के ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ और संघ के प्रति समर्पित कार्यकर्ता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरेंद्र बागड़ी सेवानिवृत्त हुए उनकी कर्तव्यनिष्ठा का प्रमाण की उनकी सेवा निर्वती पर ऋषिकुल एनाटॉमी हाल भरा हुआ था और जिले के साथ साथ प्रदेश के पदाधिकारियों ने भी उनकी सेवानिवृत्त पर शिरकत कर उनको शुभकामनाएं दी। लगभग 41 वर्ष की सेवाएं इन्होंने राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में दी। कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण, मोहित मनोचा ने जबकि अध्यक्षता जसपाल नेगी चीफ फार्मासिस्ट ने की।
परिसर निदेशक प्रोफेसर अनूप गक्खड़, चिकित्सा अधीक्षक डॉ केके शर्मा, सर्जिकल विभाग के हेड डॉ अजय कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, छतर पाल सिंह ने कहा कि नरेंद्र बागड़ी की सेवायें अपने सेवा काल में उत्कृष्ट रही उनसे अन्य कर्मचारियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
फार्मेसिस्ट संवर्ग से खीमानंद भट्ट, मेट्रन शाकुंतला वर्मा, जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, मुख्य संयोजक संघर्ष समिति समीर पांडेय ने कर्मचारियों की सेवनिर्वत्ति होने के बाद एक से डेढ़ साल हो जाने पर भी देयकों और पेंशन जारी ना होने पर अफसोस जताया। उन्होंने परिसर निदेशक को अपनी बात विश्विद्यालय तक पहुचाने के लिए कहा, नहीं होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी भी दी कर्मचारियों के आक्रोश को भांपकर परिसर निदेशक ने भविष्य में सभी के कार्य और देयक समय से मिले इसके बारे में में स्वयं प्रयास करूंगा सभी के द्वारा नरेंद्र बागड़ी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई एवं माला और शाल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।
सेवनिर्वत्ति के अवसर पर सर्व जसपाल नेगी, खीमा नंद भट्ट, महेश कुमार, राजेन्द्र तेश्वर, दीपक धवन, राकेश भंवर समीर पांडेय, अजय कुमार, दिनेश ठाकुर, शिवनारायण सिंह, नितिन, मनोज पोखरियाल, राकेश कुमार, दीपक,विनोद, कमल, मोहित मनोचा, छत्रपाल सिंह, सुरेंद्र, राजपाल, अमित सिंह, नाथीराम, रोहताश, संध्या रतूड़ी, शिखा, नीता राणा, चंदन सिंह, संकुतला वर्मा, नीमा, बुगली देवी, बृजेश, बाला देवी, सीमा, सोनी, बालेश, प्रवीण, जयपाल, चंद्रप्रकाश, ज्योति नेगी आदि शामिल हुए।