जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ 2021 के शिक्षण संस्थान समिति की बैठक आज एचईसी कॉलेज में संपन्न हुई। जिसमें हरिद्वार के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक शामिल हुए। जिसमें स्कूली बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने को प्रेरित करने को आह्वान करने को योजना बनाई।
बैठक में समिति के महामंत्री मनोज गर्ग ने समिति के मुख्य उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग में न लाना और उसे इको ब्रिक के रूप में बनाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना को बताते हुए सभी शिक्षण संस्थानों से यह अपील की है कि अपने-अपने विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को इस संबंध में अवगत कराएं कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें और यदि कर रहे हैं तो उसे पानी की बोतल में भरकर ठोस बना ले और उसे समिति को दें। उन्होंने साथ ही साथ यह आवाहन किया है कि सभी विद्यालय अपने छात्र छात्राओं को पर्यावरण युक्त पॉलिथीन मुक्त कुंभ कराने हेतु जन जागरण अभियान चलाएं और समाज में पॉलिथीन मुक्त कुम्भ हो ऐसी धारणा के साथ समिति का उद्देश्य पूरा करते हुए पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान दें। पर्यावरण गतिविधि के जिला संयोजक डॉ विपिन यादव ने विद्यालयों की महत्वता को समझते हुए उनसे आग्रह किया कि समाज को दिशा दिलाने का कार्य विद्यालय ही करते हैं। समिति के संयोजक आशुतोष शर्मा ने समिति के उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपील की और विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों से यह आग्रह किया कि विद्यालय में भी सिंगल उस प्लास्टिक का प्रयोग ना हो और हो रहा है तो विद्यालय के शिक्षक भी इस जनहित कार्य में अपना योगदान दें और इको ब्रिक बनाएं बैठक में एच.ई.सी पीजी कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी, डी.पी.एस रानीपुर के प्रधानाचार्य डा अनुपम जग्गा, डी.ए.वी हरिद्वार के प्रधानाचार्य मनोज कपिल, प्रमोद शर्मा, रश्मि चौहान, अमित चौहान, प्रीत शिखा शर्मा, कंचन तनेजा, एसएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आरएस सूद, दिनेश शर्मा, रंजना शर्मा जी, शोभना , विजेंद्र पालीवाल, हरीश, धर्मेंद्र चौहान, डॉ गौरव अग्रवाल, कृष्ण कुमार, आयुष राही आदि उपस्थित रहे।
