जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
प्रदेश में तीन बेच के अफसरों के प्रमोशन होने का रास्ता साफ हो गया है। हरियाणा में आईएएस अधिकारियों की संख्या में बढ़ोतरी होने वाली है। प्रदेश के 27 एचसीएस (Haryana Civil Service) अधिकारियों को जल्दी ही सरकार आईएएस के पदों पर प्रमोट करने वाली है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने वर्ष 2002 से लेकर 2004 बैच के एचसीएस अधिकारियों को प्रमोट करने के संबंध में अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब सरकार द्वारा यह केस केंद्रीय लोक सेवा आयोग के पास भेजे जाएंगे।
अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर भेजा था प्रस्ताव
हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2002 बैच के एचसीएस अधिकारियों की प्रमोशन को लेकर प्रस्ताव केंद्रीय लोक सेवा आयोग के पास पहले भी भेजा गया था। जिस समय सरकार ने प्रस्ताव भेजा था, उस समय एंटी करप्शन ब्यूरो ने एचसीएस अधिकारियों की भर्तियों में हरियाणा लोक सेवा आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष, सदस्यों व अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
एंटी करप्शन ब्यूरो ने उस समय चयनित उम्मीदवारों को भी इस केस में पार्टी बना लिया था, जिसके कारण केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया।
सरकार की तरफ से दी गई सहमति
केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने इस बारे में सरकार से टिप्पणी मांग रखी है, जिसके आधार पर कानूनी राय ली गई और सरकार की तरफ से 2002 बैच के एचसीएस (Haryana Civil Service) अधिकारियों को आईएएस प्रमोट करने में अपनी सहमति दे दी गई है।
2002 बैच के एचसीएस अधिकारियों को आईएएस प्रमोट नहीं करने के कारण वर्ष 2003 व 2004 बैच के एचसीएस अधिकारियों का केस भी अटका हुआ था। अब सरकार ने सभी की प्रक्रिया को एक साथ शुरू कर दिया है। नियमानुसार एचसीएस से आईएएस प्रमोट करने के लिए वर्ष 2020 के लिए तीन, 2021 के लिए चार, 2022 के लिए आठ, 2023 के लिए 10 तथा 2024 के लिए दो पद तय किए गए हैं।
इन अधिकारियों को किया जाएगा प्रमोट
हरियाणा सरकार द्वारा जिन एचसीएस अधिकारियों को आईएएस प्रमोट किया जाएगा, उनमें वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डा.सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, मुनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास, महाबीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डा. वंदना दिसोदिया, डा. सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, समवर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता व नवीन कुमार आहुजा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *