जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में संभावित प्रत्याशी तैयारियों में जुट गए हैं। इसी प्रक्रिया के तहत जमालपुर कलां ग्राम सभा से सैनी समाज के भाजपा के मंच से युवा नेता पिंटू सैनी ने अपनी दावेदारी कर दी है, साथ ही तैयारी करनी शुरू कर दी है। हालांकि वे समाजसेवा के कार्य पिछले दस साल से लगातार कर रहे हैं। समासेवा कर रहे युवा किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनका कहना है कि यदि जनता ने उन पर विश्वास जताया तो जलभराव की समस्या को प्राथमिकता से दूर कराने का काम करेंगे।
हरिद्वार नगर निगम से सटा ग्राम जमालपुर कलां किसी कस्बे से कम नहीं है। किसानों की भूमि पर जहां बाग और फसलें लहलहाती थी तो अब उनके स्थान पर कॉलोनी ही कॉलोनी नजर आती है। महीने भर में एक कॉलोनी तैयार हो जाती है। जमालपुर कलां ग्राम की अधिकांश भूमि पर अब आबादी बस चुकी है। घनी आबादी का क्षेत्र होने के चलते हुए विकास कार्यों की भी ज्यादा जरूरत है। जमालपुर कलां की सबसे बड़ी समस्या कालोनाइजर हैं, जोकि बिना विकसित किए ही कॉलोनी काट देते हैं। ऐसे में आबादी क्षेत्र होने से सुविधाओं की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि पर आ जाती हैं। जिसे पूरा करने के लिए जमालपुर कलां निवासी भाजपा के युवा नेता समाजसेवी के रूप में पहचान बना चुके पिंटू सैनी ग्राम प्रधान के लिए जनता का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं। वे जनसेवा में दिन रात जुटकर ग्राम की नई कॉलोनियों में अपनी पहचान बना रहे हैं। पिंटू सैनी का कहना है कि उनका सपना है कि ग्राम प्रधान बनकर समाजसेवा के कार्यों को आगे बढाएं। उनका कहना है कि ग्राम प्रधान चुने जाने पर समाजसेवा के साथ क्षेत्र की समस्याएं भी दूर होगी, क्योंकि ग्राम प्रधान को विकास कार्य कराने के अधिकार प्राप्त होते हैं।
पिंटू सैनी का कहना है कि यदि जनता ने उन पर विश्वास जताकर ग्राम प्रधान बनवा दिया तो वे सभी की उपेक्षाओं एवं उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
