जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने अपना होली मिलन समारोह श्री गुरु कृपा औषधालय एफ-53 ओ क्षेत्र हरिद्वार में बड़े ही धूमधाम से मनाया। श्रीराधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां, भजन और कार्यक्रम को अधिक सुंदर बनाने वाली कृष्ण सुदामा की भी झांकी दिखाई गई। इसी के साथ साथ छोटी छोटी बच्चियां पावनी जैनर, प्रगति जैनर और राधिका शर्मा ने डांस की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यो ने राधा कृष्ण के भजनों पर झूम झूम कर फूलों की होली खेलकर कार्यक्रम को ओर भी ज्यादा मनमोहक बनाया।
कार्यक्रम के आयोजक वैध श्री एम आर शर्मा जी एवं उनकी श्री मति पुष्पा शर्मा जी (पार्षद नगर निगम ) थे।
इसी श्रंखला मे आइएयू के पदाधिकारियो के द्वारा फुलो का गुलदस्ता देकर वैध एमआर शर्मा ओर श्रीमति पुष्पा शर्मा पार्षद का स्वागत किया गया। वाइस चेयरमैन जगदीश लाल पाहवा द्वारा एसोसियसन के पदाधिकारियो का स्वागत किया गया। उसके बाद एसोसियसन द्वारा एक गुलदस्ता देकर पाहवा का भी स्वागत किया गया।
चेयरमैन नरेश जैनर ने सभी को होली की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।तथा करोना जैसी माहमारी से निपटने के लिये भारत सरकार द्वारा जारी की गयी गाईड़ लाईन का पालन करने पर जोर दिया।
भारतीय संस्कृति के अनुसार *बेटी खुशबु शर्मा* ने आये हुए सभी सदस्यो ओर अथितियो का मस्तक पर चन्दन तिलक लगा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर एसोसियसन के *चेयरमैन श्री नरेश जैनर, वाइस चेयरमैन श्री जगदीश लाल पाहवा, पूर्व चेयरमैन श्री गजेँद्र प्रसाद रतूडी, महासचिव श्री अनिल बवेजा, संयुक्त सचिव श्री अजय अरोरा, वित्त सचिव श्री विनोद गुप्ता, श्री परमानंद पोपली, श्री विजय दादू, एडवोकेट श्री पहल सिंह वर्मा, वैध श्री एम• आर• शर्मा, श्रीमति पुष्पा शर्मा,श्री सुरेश जैनर ,श्री प्रवीन सिंघल ,श्री प्रदीप सिंघल श्री पवन बाटला, श्री खेम चन्द शर्मा, श्री सुधांशु अग्रवाल, श्री जतिन अग्रवाल, श्री विनीत सिंघल, श्री नरेश अग्रवाल, श्री विजय सेठी,श्री विकास सहगल, सरदार गुरमीत सिंह, श्री रमन नारंग, श्री ध्रुव नारंग श्री गुरदीप सिंह, श्री सुनील अरोरा, राजेन्द्र मिश्रा ,श्री राजेश भार्गव, श्री एनसी गर्ग, श्री सुभाष जैनर, श्री रोबिन जैनर, श्री रमेश चंद्रा, श्री अंकुश ओहरी, श्री रमन जैनर, श्री मुकुल धीमान, श्री सुदर्शन कुमार, श्री अंकुर मित्तल,श्री नवीन अग्रवाल, श्री अंशु गुप्ता, श्री गौरव मितल, श्री शुभम शर्मा श्री सुबोध शर्मा, श्री प्रदीप शर्मा, श्री विजय दत्ता आदि सपरिवार उपस्थित रहे। इसी के साथ साथ बच्चो ने होली मिलन समारोह को ख़ूब एन्जॉय किया। कार्यक्रम समाप्ती पर महासचिव श्री अनिल बवेजा द्वारा आये हुए सभी सदस्यो एवं अतिथि गणो का धन्यवाद किया गया।
होली मिलन समारोह को सुन्दर ओर सफल बनाने के लिये विनोद गुप्ता एवं अजय अरोरा ने वैध श्री एम आर शर्मा, श्रीमति पुष्पा शर्मा, खेम चन्द शर्मा ओर शुभम शर्मा का आभार ओर धन्यवाद व्यक्त किया गया।
*मै पुन: आइएयू की टीम की तरफ से चेयरमैन नरेश जैनर, वैध एमआर शर्मा, श्रीमति पुष्पा शर्मा, गजेँद्र प्रसाद रतूडी, सुरेश जैनर, विनोद गुप्ता, खेम चन्द शर्मा एवं शुभम शर्मा का दिल से आभार व्यक्त किया गया।