जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाते हुए हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को दी श्रद्धांजलि देते हुए हॉकी मैच खेला गया। जिसमें विवि की दो टीमों के बीच में मैच हुआ। जिसमें ए टीम ने बी टीम को 2-1 से शिकस्त करते हुए ट्राफी पर कब्जा किया। इस दौरान कुलपति, रजिस्ट्रार के साथ समस्त स्टाफ को मोमेंटों देकर सम्मानित किया। कुलपति को हॉकी टीम ने मेजर ध्यानचंद का चित्र एवं हॉकी का मोमेंटों भेंट किया। डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजूकेशन की सभी फैकल्टी को हॉकी खिलाड़ियों ने मोमेंटों देकर सम्मानित किया।
गुरूकुल कांगड़ी विवि में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए खेल दिवस पर हॉकी मैच का आयोजन किया। सभी ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें स्मरण किया। कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए खेल दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को अपने जीवन का लक्ष्य निधारित करना चाहिए एवं कठिन परिश्रम एवं इमानदारी से मेंहनत करते हुए उस लक्ष्य को हासिल करना चाहिए उन्होंने भारत के खिलाड़ियों की प्रसंशा करते हुए बच्चों हरिद्वार की वंदना कटारिया का उदाहरण दिया।
रजिस्ट्रार डॉ सुनील कुमार ने सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी और कहा कि मेजर ध्यानचंद जी के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने हमें सिखाया है कि मेहनत लगन, अनुशासन और त्याग से जीवन में कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है और आपने देश का नाम पूरे विश्व में रौशन किया जा सकता है।
इस दौरान गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की दो टीम बनाकर ए व बी टीम बनाकर हॉकी मैच खेला गया। मैच में ए टीम ने बी टीम को 2-1 से शिकस्त दी। ए टीम के कप्तान रजत शर्मा ने बी टीम के कप्तान सुमित चौहान को बधाई दी।
मैच के उपरांत सभी खिलाड़ियों ने विभाग में आयोजित ब्लड डोनेट कैंप में प्रतिभाग कर रक्तदान किया।
इस मौके पर डॉ अजय मलिक, डॉ शिवकुमार चौहान, हॉकी कोच दुष्यंत राणा, डॉ कपिल मिश्रा, डॉ अनुज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ परणवीर, विभाग के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।