जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पुलिस लाइन एवं अन्य थाने कोतवाली में तैनात सिपाहियों एवं हेड कांस्टेबलों का तबादला किया है। एसएसपी अजय सिंह ने आमजन से सामंजस्य बनाकर मित्र पुलिस की धारणा के अनुसार काम करने को निर्देश दिए हैं।
पुलिस लाइन से मनमोहन को थाना श्यामपुर, शशीधर को भगवानपुर, सतीश चंद्र को ज्वालापुर, धनवीर को रानीपुर, अशोक को मंगलौर, मुकेश को ज्वालापुर, पायल तोमर को सिडकुल, जितेंद्र को लक्सर, अरविंद को लक्सर, गिरेंद्र को रानीपुर, प्रदीप गुप्ता को भगवानपुर, धमेंद्र को भगवानपुर, नारायण को पथरी, यशपाल को मंगलौर, कुलदीप को कनखल, अशोक को ज्वालापुर, योगेश को बहादराबाद, गजेंद्र को बुग्गावाला, अमित को नगर, ध्वजवीर सिंह को लक्सर, मीना कंट्रोल रूम रुड़की, भारती को कंट्रोल रूम हरिद्वार भेजा गया।
एसएसपी अजय सिंह ने सभी अपराध पर नियंत्रण करने को निर्देश दिए है।
हेड कांस्टेबल और सिपाहियों के हुए तबादले, आमजन से सामंजस्य बनाकर अपराध पर नियंत्रण के लिए करेंगे काम
