जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। ऋषिकेश जिले के अंतर्गत डोईवाला क्षेत्र में षड्यंत्र के तहत लालच देकर ईसाई मिशनरियों द्वारा हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई बनाने का कार्य करते थे। ये धर्मांतरण 25 दिसंबर को होना था, लेकिन समय रहते हुए धर्म परिवर्तन का एक बड़ा षड्यंत्र बजरंग दल ने नाकाम कर दिया। पदाधिकारियों ने डोईवाला कोतवाली में तहरीर देकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बजरंग दल के विभाग संयोजक नवीन तेश्वर ने बताया कि दल को सूचना मिली की कि ईसाई जागरूक अभियान के रूप में रात को 2:00 विशाल यात्रा निकाली है। साथ ही सूचना यह भी मिली की कि हिंदु समाज के कुछ लोगों का धर्मांतरण भी कराने वाले हैं, जिसे संज्ञान लेते हुए विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ईसाईयों का मिशन फेल कर दिया। साथ ही बजरंग दल ने डोईवाला कोतवाली को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अजय व बजरंग दल के विभाग संयोजक नवीन तेश्वर ने कहा कि ईसाइयों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है, जिसमें चर्च बनाई गई है, ऐसे स्थानों पर हिंदू धर्म के लोगों को बरगलाने का काम करते हैं। ईसाई मिशनरी का बजरंग दल विरोध करता है और कानून से मांग करता है कि ऐसे लोगों के प्रति कठोर से कठोर कार्रवाई हो।
विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री सतवीर सिंह, जिला धर्माचार्य प्रमुख संतोष राजपूत, प्रखंड सह संयोजक यश राज सोनकर, सभासद ईश्वर रौथाण, प्रखंड मंत्री श्यामपुर संतोष कुमार, चंदन जयसवाल, राजकुमार, प्रवीण, सुमित आदि शामिल हुए।
