जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के बहराबाद टोल प्लाजा स्थित राधिका एनक्लेव और ग्राम गोकुलवाला में स्थानीय निवासियों ने समस्याओं से युक्त ज्ञापन विधायक रवि बहादुर को सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि राधिका एनक्लेव में लोगों ने बताया कि कॉलोनी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे है। जिसमे 150 परिवार निवास करते हैं। कॉलोनी में आवाजाही के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग में सर्विस लेन नहीं होने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कई बार टोल प्लाजा और संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी सर्विस लेन के लिए अवगत कराया गया लेकिन कुछ नहीं हो रहा। हर बार सिर्फ अधिकारी आश्वासन देते हैं। इसके साथ ही कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण, नाली निर्माण और शिव मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य भी होना आवश्यक है। ग्राम गोकुलधाम के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कब्रस्तान की दीवार, हैडपंप, बनवाला से गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण होना है। सड़क नहीं होने से स्कूल के बच्चों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि नेशनल हाईवे पर सर्विस लेन के लिए अधिकारियों से वार्ता कर काम को करवाया जाएगा। अभी तक जो निधि आई थी उसे लगा दिया गया है। अगली किश्त में आगे के विकास कार्य शुरू किए जायेंगे। क्षेत्र में हैंडपंप और सड़क निर्माण कार्य हो रहे हैं।
इस अवसर पर राजकुमार राघव, रवि चंदेला, वीर सिंह, निर्दाेष त्यागी, नीरज चौहान, अजमोद मोदी, प्रमोद शर्मा, विकास राणा, जोगेंद्र, कमल सैनी, अरविंद, अनुज पांडे, अंकित पंवार, नेत्रपाल सिंह, सावेज, रिजवान प्रधान, दिलशाद, साजिद, मोबिन, जुबेर, कादिर आदि उपस्थित थे।