जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हाईवे पर चलते हुए वाहनों को जबरन रोककर उनसे अवैध तरीके से वसूली करने वाले गिरोहों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। ये गिरोह वाहनों की किस्त टूटने पर हाईवे पर आते ही जबरन रोक लेते हैं। ये व्यक्ति की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उससे हजारों रूपये की नगदी वसूल लेते हैं। पुलिस से शिकायत करने के बावजूद इन गिरोह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। सबसे ज्यादा मामले रूड़की से हरिद्वार के बीच हाईवे पर सामने आ रहे हैं।
ऋण की किस्त जमा न करने वाले वाहनों को हाईवे से जबरन उठाने के मामले में भाजपा नेता सचिन बैनीवाल ने आपत्ति की है। उन्होंने इसे लूट करार दिया है। सचिन बैनीवाल ने आरोप लगाए है कि हरिद्वार में फाइनेंस के नाम पर बाहर से आ रहे लोगो को लुटा जा रहा हैं। कार रोकी जा रही हैं और जबरन हरिद्वार आने वाले लोगों का शोषण किया जा रहा हैं। ये घटना मुख्य रुप से ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में होने की जानकारी प्राप्त हो रही है जिसमे मुख्य रुप से कनखल निवासी एक व्यक्ति की पुलिस से साढ़ गाढ़ को मुख्य कारण माना जा रहा हैं। मान्य मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि आप कल पतंजलि आ रहे हैं तो इस सम्बन्ध में जो लोग सलिप्त है उनके विरूद्ध कार्रवाई जरूर करे। सचिन बैनीवाल ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, हरिद्वार एसएसपी से गुहार लगाई है कि ऐसे गिरोह पर प्रतिबंध लगाएं, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न उठानी पड़े।