जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड में कांग्रेस के चुनाव प्रचार स​मिति की कमान हरीश रावत को दिए जाने पर नेताओं में उत्साह है। ​अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक प्रमोद खारी ने कहा कि हरीश रावत के नेतृत्व में विधानसभा—2022 का चुनाव लड़ा जाएगा और वे ही प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। हरीश रावत के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार, पलायन रोकने की नीति बनाकर उस पर काम होगा, साथ ही सभी वर्ग के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड में कांग्रेस की कोर कमेटी का गठन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष की कमान गणेश गोदियाल को सौंपते हुए चुनाव प्रचार समिति की कमान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सौंपी है। इससे उत्साहित कांग्रेस के युवा नेता प्रमोद खारी ने हाईकमान का आभार जताते हुए इसे दूरदर्शी परिणाम आने की बात कही है। प्रमोद खारी ने कहा कि हरीश रावत के निर्देशन में विधानसभा— 2002, 2012 का चुनाव लड़ा गया, जिसमें कांग्रेस की सरकार बनी। अब फिर से राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो उन पर विश्वास जताया है वे इस पर खरा उतरने का काम करेंगे। हरीश रावत का युवाओं के साथ सभी वर्ग पर अच्छी पकड़ है, इसका भरपूर लाभ कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा या दूसरी पार्टियों से मिलकर कांग्रेस को खत्म करने का काम कर रहे थे, वे कतई बर्दास्त नहीं किए जाएंगे। प्रमोद खारी ने कहा कि हरीश रावत के नेतृत्व में सभी एकजुट होकर सरकार बनाकर सभी वर्ग का विकास करेंगे।