जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने अपहरण किए गए 6 साल के बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे को उनके परिजनों को सौंप दिया है। एसएसपी अजय सिंह और नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला के साथ पुलिस टीम ने सूझबूझ से मामले को अंजाम दिया।
गंगा पत्नी अरविंद निवासी झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा 06 वर्षीय पुत्र मंयक के अपने घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेलते समय दो अज्ञात मोटर साईकिल सवार युवकों द्वारा अपहरण किए जाने की शिकायत पर कोतवाली नगर हरिद्वार में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु 06 अलग–अलग टीमें बनाई गई।
ज्वालापुर बच्चा चोरी प्रकरण के सफल खुलासे के बाद इस प्रकरण के खुलासे में जुटी पुलिस टीमों द्वारा सेकड़ो सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए कई लोगों से उक्त सम्बन्ध में पूछताछ की गई। हरिद्वार पुलिस की डॉग स्कॉड द्वारा भी मौके पर आकर खोजबीन के प्रयास किये गए। इन सभी अनेक प्रयासों के बाद एक संदिग्ध मोटर साईकिल में दो युवक दिनांक 09.12.22 को अपहृत मंयक को उठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए। उक्त राजमार्ग में अन्य सीसीटीवी कैमरों की फूटेज देखने के बाद स्पष्ट हुआ कि उक्त मोटर साईकिल रूडकी होते हुए मुजफ्फरनगर की ओर गई है।
पुलिस टीमों द्वारा गैर राज्य उत्तरप्रदेश में मोटर साइकिल की तलाश के दौरान 16 दिसंबर—22 को उक्त मोटर साइकिल देवबन्द में दिखाई दी। पुलिस टीम की सक्रियता देख उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बच्चे को मौहल्ला हंसवाडा देवबन्द सहारनपुर उत्तर प्रदेश में एक मन्दिर के पास छोड दिया गया। बच्चे को सकुशल बरामद कर पुलिस टीम अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बालक को CWC के समक्ष पेश करके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भावना कैन्थोला, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट सीआईयू हरिद्वार, एसएसआई अनिल चौहान, एसआई प्रवीन रावत, सन्तोष सेमवाल, खेमेन्द्र गंगवार, अशोक कश्यप, प्रिंयका भारद्वाज, थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद थपिलियाल, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, जितेन्द्र, अरविन्द नेगी, सतीश नौटियाल, ललित बोरा, मुकेश चौहान, संजयपाल, राजेश बिष्ट, बलवन्त, अनूप नेगी, दिनेश, निर्मल, वसीम, मनोज का सहयोग रहा।