जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है। हरिद्वार जनपद में 25 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस समय 130 मरीज़ों का इलाज चल रहा है। सीएमओ ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मंगलवार को हरिद्वार जनपद में 25 व्यक्तियों की कोविड -19 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई । वर्तमान में जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेन्टरों में 26 व्यक्ति भर्ती है । वर्तमान में जनपद में 104 व्यक्ति होम आईसोलेशन में भर्ती हैं। इस समय जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 130 है । जनपद में अब तक कुल पॉजिटिव व्यक्तियों की सख्या – 13825 हो चुकी है। मंगलवार को कोविड केयर सेन्टरों से डिस्चार्ज मरीजो की संख्या – 01 रही। अब होम आईसोलेशन से अवमुक्त मरीजो की संख्या – 17 है । जनपद से अब तक 618439 व्यक्तियों के सैम्पल जॉच हेतु लैब भेजे गये है , 608462 व्यक्तियों की रिर्पोट प्राप्त हो चुकी है , ( 585069 निगेटिव , 13825 पॉजिटिव तथा 9960 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी अपेक्षित है। मंगलवार को 6379 व्यक्तियो का कोविङ -19 जॉच हेतु सैम्पल लिये गये । जनपद में वर्तमान समय में 0 एक्टिव कन्टेनमेंट जोन है ।
