जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार शहर में सड़क, बिजली, पानी, सीवर की समस्या दूर हो गई है। आमजन को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को भरपूर लाभ मिल रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा का उत्तराखंड में 60 प्लस का अभियान जारी है। लक्ष्य पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की जनहित की योजनाओं से जरूरतमंद को लाभांवित करने को कार्य तेजी से जार है। प्रदेश में चहुंमुखी विकास कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करना जरूरी है।
शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने खन्नानगर स्थित कार्यालय पर बूथस्तर पर अध्यक्ष और महामंत्रियों की बैठक ली। उन्होंने क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट लेते हुए समस्या जानी। मदन कौशिक ने कहा कि आज विरोधी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। वे बेवजह के आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने को काम कर रहे हैं, लेकिन जनता को कांग्रेस के कार्यकाल में हुई लूट खसोट की पूरी जानकारी है। उन्होंने बूथ के अध्यक्ष और महामंत्रियों से वार्ता करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लोगों को लाभांवित करने को आह्वान किया।

बैठक में वार्ड अध्यक्ष रोहित शुक्ला, वार्ड के संरक्षक एवं संगठन के मजबूत स्तम्भ मनोज मंत्री, युवा नेता दीपक शर्मा, वार्ड प्रभारी भोला शर्मा एवं क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ सदस्य गण उपस्थित रहे।