संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी नई Swift Facelift- 2021 (स्विफ्ट फेसलिफ्ट 2021) मॉडल को लॉन्च किया है। नई स्विफ्ट में कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ और नए अलॉय व्हील्स, फेदर-टच स्टीरियो सिस्टम, 1.2-लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन के साथ नए फ़ीचर है। कार की क़ीमत 5.73 लाख से 8.41 लाख रुपये तक रखी गई है। शाकुंभरी अॉटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार शोरूम के सेल्स मैनेजर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि नई स्विफ्ट कार में अपने पुराने मॉडल की तुलना में हुए बदलाव बहुत प्रमुखता से नजर नहीं आते हों, लेकिन इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं। उन्होंने नई स्विफ्ट व पुराने मॉडल के अंतर बताएं हैं। ये हैं नए मॉडल की ख़ूबियां – —
ये है डिजाइन और लुक में नया
शाकुंभरी अॉटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार शोरूम के सेल्स मैनेजर भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि नई स्विफ्ट में एक स्पोर्टी लुक वाला अपडेटेड और बोल्ड फ्रंट ग्रिल दिया गया है। जबकि पुराने मॉडल में हॉरिजंटल लाइन पैटर्न का ग्रिल मिलता था। अपडेटेड ग्रिल में क्रॉस मेश डिजाइन दी गई है। ग्रिल के केंद्र में एक नई स्लीक क्रोम बार भी दी गई है जो नई स्विफ्ट को पहले से ज्यादा स्पोर्टियर लुक देता है। नई कार में कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ और नए अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
फीचर्स में ये है नयापन
स्विफ्ट में आइडल स्टार्ट और स्टॉप और चाभी से सिंक्रनाइज ऑटो फोल्डेबल ओआरवीएम दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें ट्विन-पॉड मीटर क्लस्टर और नया 10.67 सेमी मल्टी-इंफोर्मेशन रंगीन टीएफटी डिस्प्ले मिलता है। 2021 स्विफ्ट में 17.78 सेमी स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है, जिसे स्मार्टफोन, कार और क्लाउड-आधारित सर्विस के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा नई स्विफ्ट के VXI वेरिएंट में फेदर-टच स्टीरियो सिस्टम भी मिलता है। बाकी के फीचर्स पिछले मॉडल की तरह ही दिए गए हैं।
ये हैं नए सेफ्टी फीचर्स में
नई स्विफ्ट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, प्री-टेंशनर्स के साथ सीटबेल्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं। हालांकि, नया मॉडल अब क्रूज कंट्रोल, हिल-होल्ड (सिर्फ AMT वेरिएंट में) के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और बेहतर ब्रेक से लैस है।
इंजन और गियरबॉक्स
नई स्विफ्ट 2021 में सालाना अपडेट के साथ ही नया अपडेटेड और पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है। इसमें नेक्स्ट-जेनरेशन के-सीरीज 1.2-लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। इसके साथ ही यह इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है, जिससे कार की माइलेज बढ़ गई है। यह इंजन 90 PS का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ पुराने मॉडले की तरह ही 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एजीएस गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
नई कार का माइलेज
इंजन में किए गए अपडेट्स और नई आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी की वजह से नई स्विफ्ट फेसलिफ्ट 2021 मॉडल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर के साथ अपने क्लास में सबसे ज्यादा माइलेज देता है। वहीं एजीएस ट्रांसमिशन के साथ इस इंजन से 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
डायमेंशन में ये हैं विशेषताएं
नई स्विफ्ट में लंबाई के लिहाज मामूली बढ़ोतरी हुई है। पिछले मॉडल की लंबाई 3840 mm थी, जबकि नई स्विफ्ट की लंबाई 3845 mm है। वहीं दूसरी ओर, चौड़ाई, ऊंचाई और व्हीलबेस की बात करें तो इनमें कोई बदलाव किया गया है। नई स्विफ्ट की चौड़ाई 1735 mm, ऊंचाई 1530 mm और व्हीलबेस 2450 mm हैं।
आकर्षक कलर ऑप्शन
पिछले मॉडल की तरह छह सिंगल-टोन रंगों के विकल्पों को जारी रखा गया है। इसके साथ ही नए मॉडल को नए डुअल-टोन रंगों के विकल्पों के साथ पेश किया गया है। पहले वाले रंगों के अलावा, नई स्विफ्ट कार अब नए तीन डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ ज्यादा स्पोर्ट रंग के साथ आई है। नई स्विफ्ट में पर्ल आर्कटिक व्हाइट के साथ पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ, सॉलिड फायर रेड के साथ पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ, पर्ल मैटेलिक मिडनाइट ब्लू के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट रूफ जैसे डुअल टोन रंगों के विकल्प मिलेंगे।
हर वेरिएंट की कीमत अलग
मारुति सुजुकी स्विफ्ट VXI वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.36 लाख रुपये है और VXI AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) वेरिएंट के लिए 6.86 लाख रुपये की कीमत चुकानी होगी। ZXI की कीमत 6.99 लाख रुपये है और ZXI AGS की कीमत 7.49 लाख रुपये है। ZXI+ की कीमत 7.77 लाख रुपये है और ZXI+ AGS की कीमत 8.27 लाख रुपये है। ZXI+ डुअल टोन की कीमत 7.91 लाख रुपये है। जबकि ZXI+ डुअल टोन AGS की कीमत 8.41 लाख रुपये तय की गई है। सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शोरूम की हैं।