जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के निवर्तमान जिलाधिकारी सी रविशंकर को हरिद्वार निवासियों ने फेयरवेल करते हुए विदाई दी। उनके कार्यों को याद करते हुए कहा कि विभागीय, आम जनता के साथ सामंजस्य स्थापित करने वाले डीएम सी रविशंकर को हरिद्वार के विकास के लिए जाना जाएगा। हरिद्वार की सुप्रसिद्ध संस्था के महासचिव सीए अनमोल गर्ग ने उनकी सादगी एवं दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि अन्य डीएम को भी उनके सीख लेकर कार्य करने चाहिए।
रविवार को हरिद्वार के निवर्तमान जिलाधिकारी और वर्तमान में वित्त, चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा और महानिदेशक चिकित्सा के अपर सचिव सी रविशंकर को विदाई देने के लिए ऋषिकुल आॅडिटोरियम में विदाई दी गई। टीम जीवन के महासचिव सीए अनमोल गर्ग ने कहा कि हरिद्वार जनपद में किसी जिलाधिकारी के लिए फेयरवेल कभी ऋषिकुल जैसे आॅडिटोरियम में कभी नहीं हुआ। सभी को कलेक्ट्रेट से विदा कर दिया जाता था। हरिद्वार की जनता के लिए आईएएस यानि डीएम यानि सी रविशंकर साबित हुए हैं।
अनमोल गर्ग ने कहा कि जिलाधिकारी रहते हुए सी रविशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को धरातल पर उतारते हुए लोगों को एक रुपये में पानी का कनेक्शन देने का काम किया। इसी के साथ स्वामित्व योजनाओं के तहत लोगों को घर की भूमि के मालिक अधिकार दिया। अमृत योजना को धरातल पर उतारने का महत्वपूर्ण कार्य करते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनवाकर गंगा के साथ नदियों के जल को शुदृध बनाने का काम कराया।
ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को बनवाने का काम करते हुए आवागमन को सुगम बनाया। अनमोल गर्ग ने जिलाधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आमजन की समस्या सुनने से लेकर समाजसेवा के कार्य कर रही संस्थाओं का हमेशा सहयोग किया और उन्हें सम्मानित कर उत्साहवर्धन करने का काम किया।
सीए अनमोल गर्ग ने कहा कि जिलाधिकारी पद पर रहते हुए सी रविशंकर के समय में आमजन को कभी परेशान नहीं होना पड़ा। उनके दिशा निर्देशों में सदैव विभागों में कार्य सुचारू रहे। सुचिता और ईमानदारी के साथ काम करने के लिए अन्य को भी प्रेरित किया।