जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर क्षेत्र के धीरवाली में किराए के घर में रहकर नकली नोटों की छपाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी कलर प्रिंटर से ही नोटों की छपाई कर रहा था।
मुखबिर से मिली गुप्त सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने स्कूटी सवार अभियुक्त नरेश कुमार सैनी पुत्र राम प्रसाद सैनी निवासी ग्राम खलीलपुर, स्योहारा जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी धीरवाली ज्वालापुर को 200 रुपये व 100 रुपये के कुल ₹2500/- के नकली नोटो के साथ दबोचा लिया। आरोपी के किराए के कमरे से नकली नोट छापने में प्रयुक्त कलर प्रिंटर (एपसोन कम्पनी), कुल 27300/- नकली मुद्रा (100 व 200 के जाली नोट) 6 पृष्ठ डायनूमा आकृति एवं अन्य 20 पृष्ठ प्रिन्टेड बरामद किए गए।
बरामद माल:-
1-अभियुक्त के कब्जे से बरामद 200 रुपये के कुल 104 नकली नोट तथा 100 रुपये के कुल 90 नकली नोट कुल 194 नोट धनराशि 29,800/रुपये।
2- घटना में प्रयुक्त एक कलर प्रिंटर एपसोन कम्पनी।
3- 6 पृष्ठ डायनूमा आकृति एवं अन्य 20 पृष्ठ प्रिन्टेड ।
4- एक अदद वाहन स्कूटी नं0 UK 083620
पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष सिड़कुल प्रमोद उनियाल, एसएसआई शहजाद अली, कांस्टेबल दीपक दानू, विरेन्द्र चौहान, संदीप सिंह का सहयोग रहा।
