जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने दो महीने में खोए या चोरी हुए 201 मोबाइल बरामद करते हुए लोगों को उपलब्ध करा दिए। पुलिस की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। इन मोबाइल की बाजार में कीमत करीब 33 लाख 53 हजार रूपये थे। पूरे साल में करीब 63 लाख 54 हजार से अधिक कीमत के मोबाईल बरामद किए।
मोबाइल खो जाने या चोरी हो जाने पर लोगों के चेहरे पर एक बार फिर वही मुस्कान वापस लाने को फिक्रमंद एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा मोबाइल फोन गुम होने की समय-समय पर मिलने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उन्हें बरामद करने के लिए सीओ ज्वालापुर/ऑपरेशन निहारिका सेमवाल को आवश्यक निर्देश दिए गए थे।
जिसपर काम करते हुए सुश्री निहारिका सेमवाल द्वारा अपनी कोर टीम के साथ मिलकर नवम्बर 2022 से आतिथि तक गुमशुदा हुए मोबाइल फोन के IMEI नम्बरों को सर्विलांस में लगाकर विभिन्न राज्यों व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से विभिन्न कम्पनियों के कुल 201 एक्टिव मोबाइल फोन बरामद कर आज एसएसपी हरिद्वार द्वारा उनके मालिकों को सौंपे गए।
अपना खोया मोबाइल वापस मिलने पर प्रसन्नचित्त शिकायतकर्ताओं में से अधिकांश का कहना था कि मोबाइल वापस मिलना वाकई सुखद और आश्चर्यजनक है क्योंकि मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद न होने पर भी उनके द्वारा मात्र इस वजह से शिकायत दर्ज करायी गई थी ताकि कोई अन्य व्यक्ति उनके खोए मोबाइल का दुरुपयोग न करे। सभी मोबाइल प्राप्तकर्ताओं ने मुक्त कंठ से हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसआई अनुरोध व्यास, हेड कांस्टेबल विवेक यादव, कांस्टेबल शक्ति सिंह गुसांई, योगेश कैँथोला, अरुण कुमार का सहयोग रहा।