जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार जिला पंचायत सदस्यों को चुनाव मैदान में उतारने के लिए सूची जारी कर दी है। हरिद्वार जनपद की 44 सीटों के लिए भाजपा से करीब 350 नेताओं ने आवेदन करते हुए अपनी खूबियां राय शुमारी के तहत बताई थी। अब सूची तो जारी हो गई है, लेकिन सीटों पर भाजपा के निर्दलीय नेता उतरने की जुगत भी लगा रहे हैं। कई नेता तो दूसरी पार्टियों से मिले हुए हैं, जोकि जनाधार न होते हुए भी आवेदन कर अपनी दावेदारी करते हुए फिर रहे थे।
पढ़े सूची –