जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। शहर में नगर निगम की ओर से कूड़ा न उठाने से बदबू से बुरा हाल है। शहर के प्रमुख बाजारों या पॉश कॉलोनी हो या आमजन की कॉलोनियां, कई—कई दिनों से कूड़ा सड़ रहा है। कूड़ा के सड़ने से शहर में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। नगर निगम के अधिकारी इतने लापरवाह है कि पार्षद हो या आमजन, किसी के फोन तक रिसीव नहीं कर रहे है। मुख्य नगर आयुक्त जय भारत तो कतई बात करने को तैयार नहीं है।
पार्षद मोनिका सैनी ने बताया कि न्यू हरिद्वार के साथ पूरे वार्ड में जहां—जहां कूड़ा डाला जाता है, वहां—वहां पर कूड़ा उठाने के लिए कोई नहीं आता। ऐसे में कूड़े से उठ रही बदबू से बाजार में ग्राहक तक नहीं आ रहे हैं। दुकानदारों का रुकना मुश्किल हो रहा है।
