जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। शहर में गंदगी से बुरा हाल होने, कूड़ा समय से न उठने, नई कंपनी को कई गुणा रेट देने आदि को लेकर पार्षदों में आक्रोश है। उन्होंने नगर निगम की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही शहर की साफ सफाई की व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो आमजन के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
रविवार को कांग्रेस पार्षदों की पार्षद खुर्शीदा के आवास पर बैठक हुई। जिसमें सफाई व्यवस्था को लेकर जो शहर की दुर्दशा हो रही है। उसके लिए पार्षद उन्होंने अपनी समस्याओं का सांझा किया। पार्षद अनुज सिंह ने कहा कि शहर कूड़े का ढेर बन गया है। शहर की दशा खराब हो रही है। व्यवस्थाएं बिल्कुल चौपट है। अधिकारीगण कमरे में बैठकर व्यवस्थाओं और शहर की दुर्दशा को देख रहे हैं। पिछली कंपनी ₹362 में जो काम कर रही थी, वही काम बल्कि उससे भी कम काम वर्तमान कंपनी 11 सो रुपए में कर रही है। शहर की जनता यह जानना चाहती है जो काम 362 रूपये में हो रहा था। वह काम 1100 रुपये में देकर किसको फायदा पहुंचाया गया। पार्षद गणों के कामों में जो देरी हो रही है उसके लिए भी अधिकारियों से बात की जाएगी। अगर जल्द ही उनके काम नहीं हुए तो इनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया जाएगा। जल्दी ही कासा ग्रीन कंपनी के खिलाफ सभी पार्षद और जनता को लेकर एक प्रदर्शन किया जाएगा। पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि जो नालों की सफाई बरसात से पहले हुई थी, एक ही बरसात में उन बरसाती नालों का पानी शहर की सड़क और लोगों के घरों में घुस रहा है। जब से यह कासा ग्रीन कंपनी आई है तब से शहर एक गंदगी का ढेर बन गया है।
इस मौके पर पार्षद रियाज खान, पार्षद मेहरबान खान, पार्षद प्रतिनिधि शौकीन, पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी, सदीक गाड़ा, कांग्रेसी नेता अंकित चौहान उपस्थित रहे।
