जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जिले में बूचड़खानों (स्लॉटर हाउस) को बंद कराने की पुरज़ोर पैरवी करने पर हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विधायक ने हरिद्वार धर्मनगरी की भावना के अंतर्गत काम किया है। उनके इस पुण्य के काम को हमेशा याद किया जाएगा। क्योंकि बूचड़खानों के बनने से हरिद्वार जनपद में हवा पानी प्रदूषित हो जाती, इससे लोगों में अनेक रोग पैदा हो जाते।
विश्व भर में हिन्दू आस्था के केंद्र के रूप में विख्यात हरिद्वार जिले में बूचड़खानों (स्लॉटर हाउस) को बंद करने की हमारी मांग को स्वीकार करते हुए, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इन्हें तत्काल रूप से बंद करने के आदेश दिए हैं। आज हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों ने इस सम्बन्ध में धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी को शुभकामनाएं दी। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हरिद्वार जैसे तीर्थ स्थल व पवित्र भूमि में बूचड़खानों का कोई स्थान नहीं है। देवभूमि के प्रवेश स्थल पर पशुओं या किसी प्रकार के जीवों की हत्या करना पाप है। साथ ही बूचड़खानों के बनने से धर्मनगरी का संदेश अच्छा नहीं जाता।
इस मौके पर अरविंद कुमार, श्यामलाल राठौर, श्रवण चौहान, मुनेश सरदार, रामलाल राठौर, सतविंदर, अंकित चौधरी, अंकित चौहान आदि शामिल हुए।