जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार तहसील में भाजपा नेता राकेश शर्मा अपनी भूमि का काम कराने के लिए पहुंचे तो उन्हें कानूनगो काम्बोज सोता हुआ मिला। राकेश शर्मा ने उनसे कई बार गुहार लगाई, लेकिन उनकी एक बात भी नहीं सुनी। काम्बोज उनकी बातों का अनसुनी करते रहे। राकेश शर्मा का कहना है कि उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करना था, लेकिन कानूनगो ने उन्हें घंटों तक बैठाकर रखा और मुख्यमंत्री का भी हवाला दिया, लेकिन कानूनगो ने उनसे बात तक नहीं की। राकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि वह कानूनगो से काम कराने के लिए पिछले तीन महीनों से घूम रहा है, लेकिन वह काम के बादल में उनसे रिश्वत की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि पूरे मामलों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेंगे।
