जोगेंद्र मावी, ब्यूरो

हरिद्वार। रमेश चन्द फिल्ड एक्जीक्यूटिव अनुसंधान इनवेस्टीगेटर लक्ष्मीनगर दिल्ली मय मय टीम द्वारा थाना भगवानपुर पर तहरीर दी गयी कि कम्पनी को TATA CONSUMER PRODUCT LTD ने बाजार मे नकली टाटा नमक मार्का बेचने वालो के खिलाफ पुलिस मे शिकायत करने के लिए अधिकृत किया हुआ है।  बाजार सर्वे के दौरान पता चला कि भगवानपुर में कुछ दुकानदारों द्वारा नकली टाटा नमक मार्का से नमक बेचने के सम्बन्ध में दी गयी, जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 568/2022 धारा 63/65 कापी राईट एक्ट बनाम पंजीकृत किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारी गणों को दी गयी। सूचना पर नमक की कालाबाजारी रोकने के लिए तत्काल अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा टीम के सदस्य योगेश सोलकी के साथ भगवानपुर बाजार में अलग-अलग दुकाने पर छापेमारी की गयी तो 1- मुरसलीन पुत्र एजाद निवासी सिमालका जुनारदार सहारनपुर हाल दुकान मालिक SKY प्रोविजन स्टोर रायपुर, 2- दुकान मालिक मौहम्मद साकिब पुत्र मतलूब हसन निवासी खेलपुर भगवानपुर हाल दुकान मालिक प्रोविजन स्टोर रायपुर रोड भगवानपुर, 3- दुकान मालिक जुरफान पुत्र हमीद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर, 4- तालीम पुत्र सलीम दुकान मालिक प्रोविजन स्टोर चुडियाला रोड भगवानपुर, 5- सादिक पुत्र गुलजार निवासी मक्खनपुर दुकान मालिक गुलजार प्रोविजन स्टोर जिला पंचायत मार्केट भगवानपुर, 6- अमजद पुत्र नसीम निवासी शाहपुर दुकान नसीम टैडिग कम्पनी सिकरौडा रोड, 7- सिलमान पुत्र नसीम निवासी शाहपुर दुकान मालिक सम्राट कोम्पेक्स मे स्थित नसीम ट्रेड्रस भगवानपुर की दुकाने पर छापेमारी की गयी तो उपरोक्त अभि0गणों की दुकानों से कुल 133 पैकेट नकली टाटा नमक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिसकी पहचान टीम के सदस्य योगेश सोलकी फिल्ड एक्जीक्यूटिव अनुसंधान इनवेस्टीगेटर द्वारा की गयी है। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे है

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण सम्बन्धित मु0अ0सं0- 568/2022 धारा 63/65 कापी राईट एक्ट*
1- मुरसलीन पुत्र एजाद निवासी सिमालका जुनारदार सहारनपुर हाल दुकान मालिक SKY प्रोविजन स्टोर रायपुर
2- दुकान मालिक मौहम्मद साकिब पुत्र मतलूब हसन निवासी खेलपुर भगवानपुर हाल दुकान मालिक प्रोविजन स्टोर रायपुर रोड भगवानपुर
3- दुकान मालिक जुरफान पुत्र हमीद निवासी सिरचन्दी भगवानपुर
4- तालीम पुत्र सलीम दुकान मालिक प्रोविजन स्टोर चुडियाला रोड भगवानपुर
5- सादिक पुत्र गुलजार निवासी मक्खनपुर दुकान मालिक गुलजार प्रोविजन स्टोर जिला पंचायत मार्केट भगवानपुर
6- अमजद पुत्र नसीम निवासी शाहपुर दुकान नसीम टैडिग कम्पनी सिकरौडा रोड
7- सिलमान पुत्र नसीम निवासी शाहपुर दुकान मालिक सम्राट कोम्पेक्स मे स्थित नसीम ट्रेड्रस भगवानपुर
*बरामद सामान का विवरणः-*
1- 133 पैकेट व 7 किलोग्राम नकली टाटा नमक
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- श्री अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षक) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 अनिल सिह बिष्ट थाना भगवानपुर
3- का0 1428 रविदत्त थाना भगवानपुर
4- हो0गा0 4330 मुकेश थाना भगवानपुर