जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक सफेद रंग की पिकअप UP19T2067 से बर्बरता एवं क्रूरता पूर्वक लादकर परिवहन किए जा रहे छोटे बड़े कुल 6 गोवंश को जीवित बरामद किया गया। मौके से 5 अभियुक्तों को दबोचते हुए उनके विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली रुड़की में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
ये आरोपी किए गिरफ्तार
1:- लियाकत पुत्र मुस्तकीम निवासी मोहल्ला इकरामपुर कैराना उत्तर प्रदेश।
2:- नवाब पुत्र मुंफेत निवासी जैनपुर खुर्द, थाना लक्सर हरिद्वार।
3:- फिरोज पुत्र कासिम निवासी जैनपुर खुर्द थाना लक्सर हरिद्वार।
4:- इंतजार पुत्र महबूब निवासी मरगुबपुर थाना बहादरा बाद हरिदार।
5:- इनाम पुत्र खुर्सीद निवासी कासमपुर बोडाहेड़ी ग्राम थाना पथरी हरिद्वार।
बरामदगी
1:- 06 जीवित गोवंश पशु।
2:- एक पिकअप UP19T2067।
गोवंश टीम में इनका रहा सहयोग
उप निरीक्षक आशीष कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, प्रवीण कुमार, प्रवीण सैनी
