हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में बदमाशों पर कार्रवाई कराते हुए एसएसपी अजय सिंह गैंगस्टर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई कराई है। उनकी स​​क्रियता से बदमाशों में खौफ है।
इन पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई
1- मंजेश पुत्र चतर सिंह निवासी भोवापुर थाना पथरी हरिद्वार
2- अजय पुत्र शेर सिंह निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार
3- फुरकान पुत्र घसीटा निवासी कासिमपुर थाना पथरी हरिद्वार
4- इरफान पुत्र कल्लू निवासी कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार
5- इकबाल पुत्र घसीटा निवासी कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार
मोरा तारा ज़्वेलेर्स से 50 लाख रुपए फ़िरोती मांगने वाले गिरफ्तार पांच अभियुक्तों पर गैंगस्टर
1. प्रदीप पुत्र सुरेश
2. सचिन प्रजापति पुत्र पंकज
3. कौशल पुत्र महेंद्र
4. अरुण पुत्र रणजीत निवासी ग्राम नवादा चौहान नैहटोर बिजनौर
5. अंकुर पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम फिना थाना शिवाला कला बिजनौर के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए।
शराब तस्करी करने वालों पर गैंगस्टर
1.जगपाल पुत्र हरि सिंह 2. धर्मेंद्र पुत्र जसपाल निवासी मोहल्ला कैथवाडा ज्वालापुर हरिद्वार
————————
भू माफिया यशपाल तोमर गैंग में बढ़ाया गया एक और अभियुक्त का नाम
भू माफिया यशपाल तोमर के विरुद्ध जवालापुर थाने और पूर्व में गैंगस्टर अधिनियम के तहत पंजीकृत अभियोग में *गजेंद्र सिंह पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम किरठल थाना रमाला जनपद बागपत* क़ा नाम बढ़ाया गया जिसकी विवेचना वर्तमान में STF द्वारा की जा रही है।