जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है। दर्शन लाल शर्मा के बजाय युनूस अंसारी पर विश्वास जताया है। दर्शन लाल शर्मा प्रत्याशी घोषित करने के बाद प्रचार प्रसार करने या जनता के बीच नहीं गए। इससे पार्टी के कार्यकर्ता मायूस थे। अब युनूस अंसारी के हाथ में कमान होगी, वे दोपहर 2 बजे तक अपना नामांकन जमा कर देंगे। इसके बाद चुनाव प्रचार में ताकत झोंक देंगे।
बताते चले कि दर्शन लाल शर्मा भाजपा की पृष्ठ भूमि के थे, वे अपने को बहुजन समाज पार्टी की नीतियों में समायोजित नहीं कर पा रहे थे। सूत्रों की माने तो उन्हें साजिश के तहत बसपा में भेजा गया था, लेकिन साजिशकर्ताओं की साजिश पर दर्शन लाल खरे नहीं उतरें।
