जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के मंच से उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का शुभारंभ होगा। लाभार्थियों एवं पात्रों को 8436.26 लाख रुपये का वितरण होगा। पहली बार हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पहुंच रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जनपद में बेहद उत्साह है। सुबह से ही सभी वर्ग की महिला एवं पुरुष पहुंचने शुरू हो गए।


मंगलवार को ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत महिला सहायता समूहों के लिए और रोजगार के अवसर बढ़ाए जाने के संबंध में जनपद हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में विशाल कार्यक्रम शुरू हो गया है। शाहपुर में टेंट, मंच, स्टॉल लगा दिया गया। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर इंतजाम में लगे हुए है। पंडाल में महिला सहायता समूहों के अधिक से अधिक स्टॉल लगे हुए हैं। महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा जो उत्पाद तैयार किए गए हैं, उनके स्टॉल लगाए गए है। जिसका स्वयं सहायता समूह अच्छा कार्य कर रहा है उसे मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।