जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्रियों से मिलकर लॉकडाउन में हुई समस्याओं को लेकर अपनी मांगे उठाई। व्यापारियों को माँगों को लेकर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। उनके प्रयास से जल्द बाज़ार खुलने लगेंगे।
विधायक ज्वालापुर सुरेश राठौर ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से भेंट कर व्यापारी भाइयों की लॉकडाउन से हुए नुकसान एवं अन्य व्यापारिक समस्याओं को प्रमुखता से रखा। डेढ़ घंटा हुई वार्ता के अनुसार व्यापारी हित के निवारण के लिए मुख्यमंत्री ने सकारात्मक दृष्टिकोण रखा एवं जल्द ही हरिद्वार जिले को विशेष छूट के साथ दुकानें खोलने एवं उनकी समस्याओं के निदान के लिए आश्वासन दिया तथा प्रतिनिधि मंडल को कॉविड काल में सहयोग प्रदान करने को लेकर सभी व्यापारियों का धन्यवाद किया।
ज्ञापन देने वालों में माननीय विधायक सुरेश राठौड़ तथा प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल हरिद्वार के जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी, जिला महामंत्री संजीव नैयर, जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, शहर संयोजक राजेश पुरी, शहर महामंत्री प्रदीप कालरा उपस्थित रहे।